बेटनोवेट एन का प्रयोग अधिक समय तक क्यों नहीं करना चाहिए?

 बेटनोवेट एन का प्रयोग अधिक समय तक क्यों नहीं करना चाहिए?


बेटनोवेट N क्रीम स्किन पर किसी प्रकार की सूजन, घाव, जलन कट जाने पर या फोड़े फुंसी पर लागने के लिए आती है पर कई बहुत से लोग हैं जो बेटनोवेट को अपनी नोरमल्ल स्किन प्रॉब्लेम्स या फिर कील मुंहासों पर लगा लेते हैं उनको लगता है। की यह चीज़ काम में लेने से उनकी परेशानी का हल हो जाएगा पर ऐसा नहीं होता बल्कि उनकी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है ।

पर ऐसा नहीं होता बल्कि उनकी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है ।



बेटनोवेट एन स्क्रीन को बिल्कुल भी अप्लाई नही करना चाइए । शुरू में ये आपके चेहरे को थोड़ा सा निखार दे सकती है। पर बाद में आपके चेहरे पर इसके कारण दाने भी निकल आएंगे चेहरे का रंग काला पड़ जाएगा। इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फांसी देने के बाद मुजरिम की बॉडी के साथ क्या किया जाता है?

टूथपेस्ट के ट्यूब पर बनी अलग-अलग रंग की पट्टियों का क्या मतलब होता है?